नमस्ते कोरबा :-परिवहन नगर स्थित न्यू बस स्टैण्ड में निगम द्वारा महिलाओं के उपयोग हेतु निर्मित कराए गए पिंक टायलेट को आज लोकार्पित किया गया। राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत ने फीता काटकर एवं लोकार्पण पट्टिका का अनावरण कर पिंक टायलेट का लोकार्पण किया। इस मौके पर पाली तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट््टा, कलेक्टर रानू साहू, सभापति श्यामसुंदर सोनी, आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नगर पालिक निगम केारबा द्वारा बस स्टैण्ड में महिलाओं की सुविधा एवं उन्हें सर्वसुविधायुक्त प्रसाधन स्थल उपलब्ध कराने के मद्देनजर नया बस स्टैण्ड में पिंक टायलेट का निर्माण कराया गया है, उक्त पिंक टायलेट में 01 टायलेट कक्ष, 02 यूरिनल, 01 बेबी केयर रूम सहित वाशिंग आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, उक्त पिंक टायलेट का लोकार्पण आज राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं कोरबा सासद ज्योत्सना चरणदास महंत की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके करकमलों से किया गया। इस मौके पर राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल एवं सांसद श्रीमती महंत ने लोकार्पण पट्टिका का अनावरण किया एवं फीता काटकर उक्त पिंक टायलेट को महिलाओं की सेवा में समर्पित किया। इस मौके पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि नया बस स्टैण्ड में पिंक टायलेट का निर्माण एक अच्छा कदम है, इससे स्थानीय महिलाओं के साथ-साथ यात्रा कर बस स्टैण्ड पहुंचने वाली महिलाओं को विशेष सुविधा प्राप्त होगी।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान एल्डरमेन एस.मूर्ति एवं आरिफ खान, गजराजसिंह कंवर, वरिष्ठ कांग्र्रेस नेत्री उषा तिवारी, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील नायक, सहायक अभियता राहूल मिश्रा आदि के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।







