नमस्ते कोरबा :- पूर्व मंत्री के बेटे का हाई वोल्टेज ड्रामा : शराब के नशे में जमकर किया हंगामा,प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो शराब के नशे में हंगामा कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि नशे में धुत संदीप ने किस तरह से बस को रोककर हंगामा किया. संदीप बस के सामने आकर सड़क पर लेट गया. लोगों की समझाइश के बाद भी वो नहीं माना. उल्टा उन्हीं से गाली-गलौच करने लगा. ये घटना सीएसईबी चौकी इलाके के नए बस स्टैंड की है.इसके बाद लोगों इकठा हो गए और वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिए।
