नमस्ते कोरबा :- नगर पालिक निगम, कोरबा के वार्ड क्र.-11 नई बस्ती के पार्षद दिनेश सोनी को शासकीय इंजी. विश्वेश्वरैया स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोरबा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति शिक्षा तथा सहकारिता एवं कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम की अनुशंसा पर कोरबा कलेक्टर द्वारा 29 जून 2022 को की गई है। दिनेश सोनी का अध्यक्षीय कार्यकाल पदभार ग्रहण करने के दिनांक से 2 वर्ष के लिए होगा।* तत्संबंध में आदेश सूचनार्थ एवं पालनार्थ प्रेषित कर दिया गया है।
नवनियुक्त अध्यक्ष दिनेश सोनी ने छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, केबिनेट व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम,राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत का आभार ब्यक्त किया है ।







