
शिविर में सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात् राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् तथा अरपा पैरी के धार राजगीत से शिविर कार्यक्रम की गरिमामयी शुरूवात हुई।सर्वप्रथम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने स्वागत् उद्बोधन देते हुए वरिष्ठ नेताओं का स्वागत् किया तथा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रायपुर, बिलासपुर तथा जांजगीर चाम्पा में आयोजित नव संकल्प शिविर कार्यशाला और भारत जोड़ो अभियान के बातों को बताया। उन्होने कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी एवं संगठन के बीच समन्वय के साथ संगठन की मजबूती के कार्य को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लेने की बात कार्यकर्ताओं के साथ रखी।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आगे कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर भारत जोड़ो पदयात्रा के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों को भी हर क्षेत्र में हर वर्ग के लोगों तक ले जाना हर कार्यकर्ता का संकल्प हो। जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि उन्हे रायपुर में आयोजित नव संकल्प शिविर में उद्बोधन देने का अवसर दिया गया था। उस उद्बोधन में मैने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सम्मान देने तथा पुछ-परख करने की आवश्यकता पर जोर दिया था। मैने कहा था, मतदाता को मतदान केन्द्र तक लेकर जाने वाला कार्यकर्ता सबसे बड़ा नेता है वह कांग्रेस के लिए लड़ाई लड़ता है इसलिए कार्यकर्ता का महत्व किसी भी परिस्थिति में कम नही होने देना चाहिए।
कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा संगठन की ताकत को और ज्यादा मजबूत बनाने की जरूरत है। इसके लिए हम सबको मिलजूल कर प्रयास करने होंगे। अगले वर्ष विधानसभा चुनाव और 2024 में लोकसभा चुनाव होने तय हैं। इसके लिए अभी से कमर कसकर तैयारी करनी होगी। जिला, ब्लॉक, जोन, वार्ड एवं बुथ पदाधिकारियो को अगे आकर काम करना होगा। उन्होने यह भी कहा कि बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए और सभी जनप्रतिनिधि को नेता की तरह नही कार्यकर्ता की तरह कार्य करना चाहिए।कोरबा प्रभारी गुरूमुख सिंह होरा ने कहा कि देशभर में विषम परिस्थितियां निर्मित करने का काम भाजपा की मोदी सरकार कर रही है ऐसे में हमारा कर्तव्य देश और समाज के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है।
कोरबा में जिला स्तरीय नव संकल्प शिविर में जिला संगठन ने 08 समितियां गठित कर अलग-अलग विषयों पर परिचर्चा किया गया। जिसमें आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित पदयात्रा कमेटी, राजनैतिक चुनौतियां एवं समाधान कमेटी, संगठन में रिक्त पदों की भर्ती कमेटी, राज्य सरकार की उपलब्धी कमेटी, महंगाई, बेरोजगारी और आमजनता से जुड़े कमेटी, ब्लॉक एवं जिलिा स्तर पर संगठनात्मक चुनाव कमेटी, सदस्यता अभियान कमेटी, जोन, वार्ड एवं बुथ कमेटी इन विषयों पर कमेटी अध्यक्ष कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई, इंटक अध्यक्ष विकास सिंह, प्रदेश सचिव-नवीन सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष-डॉ. शेख इस्तियाक, अब्दुल क्युम, दिनेश सोनी, डॉ. रामगोपाल कुर्रे, श्यामा अंजू पाण्डेय, प्रेमलता मिश्रा, नवल पंडित आदि ने अपने-अपने विषय पर उद्बोधन दिया।

शिविर में जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने कांग्रेस के इतिहास पर प्रकाश डाला वहीं महापौर राजकिशोर प्रसाद ने छत्तीसगढ़ शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जी के तरफ से संकल्प शिविर हेतु संदेश परिपत्र के माध्यम से प्राप्त हुआ था जिसका वाचन कर वितरित किया गया।शिविर स्थल के प्रवेश द्वार पर कांग्रेस सेवादल प्रमुख प्रदीप पुरायणे के नेतृत्व में सेवादल के पदाधिकारियों ने ध्वजरोहण कार्यक्रम सम्पन्न कराया तथा सलामी दी। कार्यक्रम में जिले के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर तथा अभार प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान ने किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त किया गया।







