नमस्ते कोरबा :- कोरबा के दीनदयाल मार्केट स्थित पीली कोठी में देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा के द्वारा बृहद पैमाने पर तुलसी विवाह का सामूहिक आयोजन किया गया जिसमें देश भर के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई और इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया,
आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि श्री श्याम मित्र मंडल के द्वारा पिछले 6 माह से इस आयोजन की तैयारियां की जा रही थी जिसमें 202 जोड़ों ने सामूहिक रूप से तुलसी विवाह मैं भाग लिया,आयोजन के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वृंदावन से पधारे महाराज के द्वारा पूरे विधि विधान से तुलसी विवाह संपन्न कराया गया
शाम को श्री श्याम मंदिर मिशन रोड से भगवान श्री शालिग्राम की बारात धूमधाम से निकाली गई जो शहर भ्रमण करते हुए दीनदयाल मार्केट स्थित पीली कोठी में आयोजन स्थल पर पहुंची जहां महाराज श्री के द्वारा भगवान शालिग्राम और माता तुलसी का विवाह संपन्न कराया गया
आयोजन समिति द्वारा सामूहिक तुलसी विवाह में सम्मिलित यजमान और उनके परिवार के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थी, एकादशी व्रत करने वाले एवं अन्य लोगों के लिए पृथक पृथक रूप से भोजन की व्यवस्था की गई थी जो देर रात तक चलती रही,
