नमस्ते कोरबा :- मेडिकल काॅलेज संबद्ध जिला अस्पताल परिसर में कई वर्षाें से मरीजाें के परिजन काे मुफ्त भाेजन की सेवा के साथ शहर में जरूरतमंदाें के लिए कई अन्य सेवा उपलब्ध करा रही सामाजिक सेवा संस्था बीके वेलफेयर साेसायटी (भाई कन्हैया जी वेलफेयर सोसायटी) ने शुक्रवार काे घंटाघर स्थित जन औषधि केंद्र में दवाइयाें की निशुल्क लंगर सेवा की शुुरुआत की है। इस नई सेवा के तहत नवजात शिशु से लेकर 10 वर्ष तक के ऐसे बच्चे, जिन्हें दवाइयाें की जरूरत है, उन्हें डाॅक्टर की पर्ची के आधार पर जन औषधि केंद्र से नि:शुल्क जेनेरिक दवाइयां दी जाएंगी।

जिसका खर्च बीके वेलफेयर साेसायटी द्वारा वहन किया जाएगा। सेवा की शुरुआत चेंबर ऑफ काॅमर्स के नए अध्यक्ष याेगेश जैन ने फीता काटकर किया। इस दाैरान साेसायटी के हरबीर सिंह हाेरा समेत मेडिकल काॅलेज अस्पताल के शिशु राेग विशेषज्ञ डाॅ. धरमवीर सिंह, विनाेद अग्रवाल, परमजीत सिंह, आशीष राव, विकास डालमिया, शमा फैज, संगीता रावत, शिल्पा सिंह, राजेश पांडेय उपस्थित थे।

सिख समुदाय की प्रेरणा व जरूरतमंद देखकर सेवा
बीके वेलफेयर साेसायटी के हरबीर सिंह हाेरा ने बताया कि भाेजन समेत अन्य सेवा के बाद समिति ने बहुत अच्छी सेवा शुरू करने का विचार किया था। इसमें सिख समुदाय द्वारा रायपुर में शुरू की गई दवाई के निशुल्क लंगर से प्रेरणा मिली। वहीं अस्पताल परिसर में सेवा कार्य करते हुए गरीब परिवार के लाेगाें काे जरूरतमंद बच्चाें की दवाइयांे के लिए भटकते देखकर भी सेवा करने का विचार आया।
प्रदेश में दूसरा स्थान, जहां लंगर में मिल रही मुफ्त दवाइया
छत्तीसगढ़ में काेरबा दूसरा स्थान है, जहां दवाइयाें का लंगर शुरू हुआ है। वैसे लंगर सेवा सिख समुदाय का है। रायपुर में सिख समुदाय ने मेकाहारा (मेडिकल काॅलेज) के मरीजाें के लिए निशुल्क दवाइयाें का लंगर शुरू किया है। वहीं शहर में सिख समुदाय से जुड़े हरबीर सिंह हाेरा और उनकी साेसायटी के अन्य सदस्याें ने बच्चाें के लिए निशुल्क दवाइयाें का लंगर शुरू किया है, जहां सरकारी के अलावा निजी अस्पताल व डाॅक्टराें के पर्ची लाने पर भी मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाएगी।








