नमस्ते कोरबा :- एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम महेशपुर स्थित कुँए में लाश मिली है। लाश मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी एसआई लक्ष्मण खूंटे घटनास्थल पहुंचे। शव को कुँए से निकलवाकर पंचनामा बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। वैधानिक कार्यवाही कर जांच शुरू कर दी गई है।कुंए के नजदीक किशोरी के कपड़े और बैग मिले है जिसमें पाए गए आधार कार्ड से उसकी पहचान ग्राम बाता निवासी विद्या गोड़ के रुप में की गई है, 11 वीं में अध्ययनरत थी और मौसी के घर ग्राम रंजना में रहकर पढ़ाई कर रही थी लेकिन उसकी लाश महेशपुर के कुँए में कैसे और किन परिस्थितियों में मिली, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होना बताया जा रहा है लेकिन मौत के वजह की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने उपरांत हो पाएगी। बहरहाल संभावनाओं पर प्रारम्भिक विवेचना जारी है।
More Articles Like This
- Advertisement -







