*संवाददाता : सुमित जालान*
*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- जिले में मुनाफा खोरी करने के चक्कर में अवैध रूप से धान का भंडारण करने वाले व्यापारियों के यहां खाद्य, राजस्व एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा लगातार जांच पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में आज खाद्य, राजस्व एवं कृषि मंडी की संयुक्त टीम ने तीन व्यापारियों के यहां से कुल 41 क्विंटल धान जप्त किया। इनमें मोहनलाल अग्रवाल पेंड्रा के यहां से 15 क्विंटल, साक्षी ट्रेडर्स गौरेला के यहां से 16 क्विंटल और गिरधारी लाल सुल्तानिया पेंड्रा के यहां से 10 क्विंटल धान अभिलेख में मात्रा से अधिक पाए जाने पर जप्त किया गया।