स्कूल बस की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल
नमस्ते कोरबा : सक्ति मार्ग पर उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकेजा में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। सुबह लगभग 7 बजे स्वामी स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। इसी दौरान रेनखोल निवासी उत्तम यादव कहीं काम से जा रहा था कि अचानक बस ने उसे ठोकर मार दी।
हादसे में उत्तम यादव बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और युवक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। दुर्घटना होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। समाजसेवी किशन साव एवं भीम कंवर ने तत्काल एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल को जिला अस्पताल भेजवाया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक घायल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे उपचार के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है। हादसे के बाद से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है। लोग इस बात को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि स्कूली बसें अक्सर तेज रफ्तार से गुजरती हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि स्कूली वाहनों की गति पर नियंत्रण और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Read more :- 500 टोकरियों से सजा शिवाजी नगर डांडिया ग्राउंड,31वें वर्ष पर दिखी छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक