Wednesday, July 2, 2025

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की दिशा और दशा तय करेंगे योगेश जैन,अध्यक्ष पद चुनाव में जीत हसिल की

Must Read

चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की दिशा और दशा तय करेंगे योगेश जैन,अध्यक्ष पद चुनाव में जीत हसिल की

नमस्ते कोरबा। जिला चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा के प्रतिष्ठापूर्ण और कांटे भरी टक्कर के इस चुनाव वर्ष 2025-27 में योगेश जैन एक बार फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर में मात दे दी है और व्यापारियों ने उन पर फिर से अपना भरोसा जताया है। अध्यक्ष पद के लिए गजानन्द अग्रवाल और विनोद अग्रवाल ने भी ताल ठोकी थी। योगेश जैन को 574, गजानन्द को 510 और विनोद अग्रवाल को 66 वोट मिले। 28 वोट रिजेक्ट हुए हैं।

इसी तरह महामंत्री पद के लिए सुभाष कुमार केडिया (557 वोट) को परास्त कर निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र अग्रवाल (598 वोट) ने 41 वोट से जीत दर्ज कराया है। योगेश का पूरा पैनल चुनकर आया है।

कोषाध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश रामानी एक बार फिर निर्वाचित घोषित किए गए हैं। वह विगत कार्यकारिणी में भी कोषाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राहुल मोदी और विशाल सचदेव को मात दी है। ओमप्रकाश रामानी को कुल 582 मत प्राप्त हुए जबकि राहुल मोदी को 340 व विशाल सचदेव को 228 वोट प्राप्त हुए हैं। 31 मत निरस्त घोषित किए गए। सभी परिणामों की घोषणा होते ही समर्थक व्यापारियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी औऱ विजेताओं को झूमते-नाचते कंधे पर उठा कर, फूल मालाओं से लादकर खुशी जाहिर की।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित

डॉक्टर्स डे पर एनकेएच हॉस्पिटल में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,350 से अधिक मरीज हुए लाभान्वित नमस्ते कोरबा। एनकेएच...

More Articles Like This

- Advertisement -