सावधान:भूलकर न चलाने दें अपने नाबालिग बच्चे को बाइक या कार,यातायात विभाग ने की नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही
नमस्ते कोरबा : नाबालिक बच्चों, खासकर स्कूली बच्चों के द्वारा दुपहिया वाहन चला कर स्कूल जाने और आने पर रोक के संबंध में अनेकों बार हिदायत देने के बाद भी आदत में सुधार न होने पर आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन उपरांत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने यातायात अमले के साथ स्कूलों के बाहर पहुंचकर कार्रवाई की।
यातायात थाना में पदस्थ एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि एएसपी नेहा वर्मा के पर्यवेक्षण में सरस्वती शिशु मंदिर बुधवारी बाजार, न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल, निर्मला स्कूल कोसाबाड़ी के सामने मौजूद रहकर ऐसी विद्यार्थियों पर कार्रवाई की गई जो दो पहिया वाहन चलाते हुए पहुंचे थे। उनके परिजन को मौके पर तलब किया गया। जुर्माना की कार्रवाई की गई और कई मोटरसाइकिलों को जप्त किया गया।
एएसपी नेहा वर्मा ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के अभिभावक उन्हें स्वयं स्कूल लाना ले जाना करें,यह संभव ना हो तो अन्य वाहन की व्यवस्था करें लेकिन नाबालिक बच्चों के हाथ में वाहन चलाने के लिए बिल्कुल भी ना दें। यदि एक बार की समझाईश पर आदत में सुधार नहीं आएगा तो कठोर कार्रवाई की जाएगी और न्यायालय प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा।
उन्होंने अपील की है कि अपने बच्चों और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करें और इसमें पुलिस प्रशासन को सहयोग दें। यह कार्रवाई उन बच्चों पर भी होगी जो सामान्य तौर पर भी दोपहिया वाहन चलाते हुए पाए जाएंगे इसलिए अभिभावक अपने बच्चों को बिल्कुल भी वाहन चलाने के लिए ना दें।
Read more:- कोरबा ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी दुकानों का बुरा हाल,जानवर ना खाए ऐसा चावल दिया जा रहा है इंसानों को