नमस्ते कोरबा ::अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हिंदू समाज के सहयोग से होगा। पांच अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पावन कार्य का भूमिपूजन किया। इसके बाद निर्धारित योजना के अंतर्गत देशभर में समर्पण निधि अभियान शुरू किया गया इसके तहत श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि में सहयोग के रूप में बाल्को क्षेत्र WCL में पूर्व में कार्यरत श्रीमती -बहुरा बाई ,उम्र-84 वर्ष है* वह अपने रिटायरमेंट व पेंशन के पैसे का 1 लाख रुपये*अयोध्या में भगवान राम की मंदिर के लिए सहयोग के रूप में दिया,,उनकी मनोकामना थी कि जब भी राम मंदिर बनेगा, तब वह भगवान राम के मंदिर हेतु कुछ न कुछ सहयोग जरूर करेगी,साथ मे उनके परिवार के उनकी बेटी -रूखमणी दिव्य,उनके बेटे-रमेश प्रसाद,पोता-रजत खूंटे, का भी विशेष सहयोग रहा है *इस सहयोग राशि को कोरबा जिले के संघ प्रमुख श्री जुड़ावन सिंह जी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (भाजपा)-श्री विकास महतो जी ,जिला कोषाध्यक्ष-श्री गोपाल मोदी जी के उपस्थित में दिया गया*