आखिरकार शुरू हुआ कॉलोनी के मुख्य मार्ग के सड़क निर्माण का कार्य
नमस्ते कोरबा :- पंडित रविशंकर शुक्ला नगर वार्ड क्रमांक 23 के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है जिससे कॉलोनी वालों ने राहत की सास ली,इस सड़क निर्माण कार्य के लिए कॉलोनी के लोगों को कई लोगों को कई महीने लंबा इंतजार करना पड़ा और आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, सड़क निर्माण के लिए वार्ड पार्षद के नेतृत्व में कॉलोनी के लोगों ने चक्का जाम भी किया था एवं नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को वार्ड पार्षद के द्वारा लगातार पत्राचार करके सड़क निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया जा रहा था जिस पर संज्ञान लेकर नगर निगम आयुक्त के निर्देश के बाद उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ,
अब जाकर कॉलोनी के लोगों ने राहत महसूस किया है, और उन्हें उम्मीद है कि अब बिना किसी रुकावट के उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो जाए, सड़क निर्माण में देरी होने के लिए नगर निगम के इंजीनियरों ने बरसात का मौसम एवं अन्य तकनीकी कारण को बताया इंजीनियरों ने भी उम्मीद जताई है कि जल्द से जल्द अभी सड़क का निर्माण पूर्ण हो जाएगा,
Read more: सर्वमंगला मंदिर तट पर हसदेव नदी की महाआरती,लोगों ने बताया आयोजन अपने आप में अविस्मरणीय और अद्भुत