‘शहर की सरकार’ के लिए मतदान शुरू,मतदान केंद्र में लोगों की भीड़, कलेक्टर और निगम आयुक्त ने किया मतदान
नमस्ते कोरबा :- नगरीय निकायों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है,नगरीय निकायों में शहर की सरकार चुनने के लिए वोट डाले जा रहे हैं. मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने के मिल रहा है.केंद्रों में सुबह से ही लंबी कतार लगी हुई है. लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. केंद्रों में सुरक्षा के भी चाक-चौबंध इंतजाम किए गए हैं.
कोरबा जिला कलेक्टर ने सपत्निक मतदान किया, वही नगर पालिका निगम आयुक्त के द्वारा भी मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी आहुति डाली गई, कलेक्टर श्री अजीत वसंत के द्वारा कोरबा के लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है,
मतदान कर आप अपने अधिकार का प्रयोग अवश्य करे,नगर निगम चुनाव की पल-पल की खबरें लगातार अपडेट की जा रही है, जुड़े रहे नमस्ते कोरबा न्यूज़ के साथ