Thursday, July 31, 2025

विशाल केलकर ने कहा प्रदेश में बनेगी AAP की ही सरकार

Must Read

विशाल केलकर ने कहा प्रदेश में बनेगी AAP की ही सरकार

नमस्ते कोरबा :- आम आदमी पार्टी के कोरबा विधानसभा प्रत्याशी विशाल केलकर को उनके प्रत्येक जन सभा में अपार जन समर्थन मिल रहा है. साफ स्वच्छ छवि से लबरेज विशाल ने जनता को बताया की कैसे लोगों को चिकनी चुपड़ी बातों में लेकर राजनीति करने वाले राजनेता राजा महाराजा बन गए,

गरीब जनता गरीबी से ऊपर उठ नही पा रही या उन्हें ऊपर उठने ही नहीं दिया जा रहा. नेतागण लोक लुभावने वायदे कर सत्ता हासिल कर लेते हैं. और गरीब जनता छोटे छोटे कार्यों के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं फिर भी उनका काम पूरा नहीं हो पाता, देखा जा रहा है कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आम जनता को आंदोलन करना पढ़ रहा है,

अपनी हक के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह करने पर विवश हो चुके हैं, इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिल रही है. विशाल कहते हैं ऐसी सरकार का क्या मतलब जो जनता की जरूरतों को पूरा न कर सके. मंहगाई इतनी बढ़ती जा रही है लोग सोंचने पर मजबूर हैं दाल खरीदें या तेल, जो पार्टी आम जनता को मंहगाई से राहत न दिला सके वो सरकार वास्तव में फेल है.

आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही हर वो चीज में टैक्स कम करेंगे जिससे महंगाई कम हो और जनता को राहत मिले. उन्होंने आगे कहा कि देश में चल रहे भ्रष्टाचार को देखकर ही भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ही ये आपकी सरकार, आम आदमी के लिए ही बनाई गई है, हमारी पार्टी हवाई जहाज से उड़कर नही हर वर्ग के लिए जमीन से जुड़कर काम करती है इसका ताजा उदाहरण दिल्ली और पंजाब के साथ पूरे देश की जानता देख रही है.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -