गीता जयंती पर कोरबा में विहिप-बजरंग दल का शौर्य प्रदर्शन, बांग्लादेश हिंसा के विरोध में जताया आक्रोश
नमस्ते कोरबा : गीता जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा कोरबा नगर में शौर्य प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया गया। नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर बांग्लादेश का प्रतीकात्मक झंडा बनाकर उसे पैरों तले कुचला गया।
शौर्य प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता सुभाष चौक स्थित दशहरा मैदान में एकत्रित हुए। यहां से एकजुट होकर तालबद्ध नारे लगाते हुए रैली निकाली गई, जो सुभाष चौक, निहारिका घंटाघर, बुधवार चौक एवं घोड़ा चौक से होकर गुजरी।
रैली के दौरान कई स्थानों पर महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा कर कार्यकर्ताओं का स्वागत किया गया। पंप हाउस कॉलोनी मैदान में सभा के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।
सभा को संबोधित करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक राना मुखर्जी ने कहा कि बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष गीता जयंती पर देशभर में शौर्य संचलन किया जाता है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसक घटनाएं गंभीर चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज एकजुट है और किसी भी प्रकार के अत्याचार का विरोध करेगा।
Read more :- ऐतिहासिक शोभायात्रा, जयकारों और श्रद्धा के सागर में डूबा शहर, कोरबा बना झुंझुनू धाम







