Saturday, August 23, 2025

कोरबा में एनएचएम कर्मचारियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, पीपीई किट पहनकर सड़क पर लगाया झाड़ू और मांगी भीख

Must Read

कोरबा में एनएचएम कर्मचारियों का अनोखा विरोध प्रदर्शन, पीपीई किट पहनकर सड़क पर लगाया झाड़ू और मांगी भीख

नमस्ते कोरबा :- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के कर्मचारी पिछले पांच दिनों से घंटाघर ओपन थिएटर में आंदोलनरत हैं। अपनी मांगों को लेकर रोजाना अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रहे ये कर्मचारी अब प्रशासन और सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतीकात्मक और मार्मिक तरीके अपना रहे हैं।

शुक्रवार को एनएचएम कर्मियों ने पीपीई किट पहनकर सड़क पर झाड़ू लगाया और हाथ फैलाकर भीख मांगी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस पीपीई किट को पहनकर उन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा की, आज उसी किट में उन्हें सड़कों पर उतरकर अपमानजनक स्थिति में भीख मांगने पर विवश होना पड़ रहा है।

कर्मचारियों ने कहा एक समय हमें कोरोना योद्धा कहा गया था। उसी योद्धा को आज अपने हक के लिए भीख मांगने की नौबत आ गई है। सरकार कहती है कि फंड और बजट नहीं है, इसलिए हम खुद भीख मांगकर फंड जुटा रहे हैं और इसे सरकार को भेजेंगे।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार उनकी जायज मांगों को लगातार अनसुना कर रही है। वेतनमान, नौकरी की स्थिरता और सेवा शर्तों को लेकर बार-बार ज्ञापन और आग्रह के बावजूद कोई ठोस पहल नहीं की गई।

आक्रोशित कर्मचारियों ने कहा कि अस्पतालों की दयनीय स्थिति की जिम्मेदारी केवल उन्हीं पर थोपना अनुचित है। “हम अब तक सिर्फ मरीजों और सेवाओं के बारे में सोचते रहे, लेकिन अब हमें अपने परिवार और भविष्य के बारे में भी सोचना पड़ेगा। जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा।”

एनएचएम कर्मचारियों के इस अनोखे प्रदर्शन ने राहगीरों और आम जनता का ध्यान भी खींचा। लोगों ने इसे गंभीरता से लेते हुए सरकार से मांग की कि स्वास्थ्य सेवा से जुड़े इन कर्मचारियों की समस्याओं का तत्काल समाधान निकाला जाए, क्योंकि स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधा असर आम जनता को भुगतना पड़ता है।

Read more :- उद्योग मंत्री ने स्लम बस्ती को दी 55 लाख रू.के विकास कार्यो की सौगात

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,940SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में गूंजे शह-मात के स्वर,जूनियर फीडे रेटेड चैंपियनशिप का हुआ समापन,कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन रहे मुख्य अतिथि

कोरबा में गूंजे शह-मात के स्वर,जूनियर फीडे रेटेड चैंपियनशिप का हुआ समापन,कैबिनेट मंत्री लखनलाल देवांगन रहे मुख्य अतिथि नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -