Saturday, December 27, 2025

“नगर निगम सभापति की अनूठी पहल, बच्चों के बीच बैठकर पढ़ाया पाठ”

Must Read

“नगर निगम सभापति की अनूठी पहल, बच्चों के बीच बैठकर पढ़ाया पाठ”

नमस्ते कोरबा :- पुरानी बस्ती स्थितप्राथमिक,माध्यमिक शाला में आयोजित मेडिकल कैंप मंगलवार को केवल स्वास्थ्य सेवा तक सीमित नहीं रहा, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला एक गहरा संदेश देकर गया। नगर निगम कोरबा के सभापति एवं वार्ड पार्षद नूतन सिंह ठाकुर के सहयोग से सिटी डेंटल केयर और राम सुपर स्पेशलिस्ट आई केयर की टीम द्वारा लगाए गए इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ-साथ वार्ड के नागरिकों की जांच कर उन्हें आवश्यक सलाह दी गई।

कार्यक्रम के दौरान वह क्षण सबसे अधिक भावुक और प्रेरक रहा जब सभापति नूतन सिंह ठाकुर औपचारिकता छोड़ सीधे कक्षा में पहुंचे और बच्चों के बीच बैठकर पढ़ाने लगे। सवाल-जवाब के दौरान उन्होंने बच्चों में छिपी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। यह दृश्य इस बात का प्रतीक बन गया कि सच्चा नेतृत्व मंच से नहीं जमीन से जुड़कर काम करता है।

इस अवसर पर उन्होंने कहा,“गरीब बच्चों की शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की नींव है। जब एक गरीब बच्चा पढ़ता है, तो केवल उसका नहीं, पूरे समाज और देश का भविष्य संवरता है।” उन्होंने समाज के हर सक्षम व्यक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि यदि लोग महीने में केवल 4–6 दिन सरकारी स्कूलों को समय दें, तो शिक्षा की तस्वीर बदली जा सकती है।

“मैं तो समय देता हूं, आप भी दीजिए,” यह संदेश केवल शब्द नहीं, बल्कि समाज के नाम एक जिम्मेदारी है।

स्वास्थ्य शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने आंखों और दांतों की जांच कर बच्चों व नागरिकों को जागरूक किया। स्कूल परिसर में मौजूद अभिभावकों और वार्डवासियों ने इस पहल की सराहना की।आज जब शिक्षा केवल आंकड़ों, योजनाओं और घोषणाओं तक सीमित होती जा रही है, ऐसे में यह दृश्य हमें याद दिलाता है कि बदलाव फाइलों से नहीं, कक्षाओं से आता है। जब नेतृत्व बच्चों के बीच जाकर खड़ा होता है, तभी भरोसा पैदा होता है, और तभी भविष्य मजबूत होता है।

Read more :- Korba breaking :10 मिनट तक घूमते रहे बदमाश, फिर व्यापारी की कार को पेट्रोल डालकर जला डाला

कार की चपेट में आया युवक,चोट आई,बाइक क्षतिग्रस्त, सहायता का झांसा देकर चालक फरार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -