Wednesday, December 17, 2025

स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत छात्राओं ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

Must Read

स्वदेशी संकल्प अभियान के तहत छात्राओं ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

नमस्ते कोरबा :- स्वदेशी संकल्प अभियान के अंतर्गत कोरबा जिले में जागरूकता के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित साडा कन्या शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय में स्वदेशी संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां छात्राओं ने जीवन के हर क्षेत्र में स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प लिया और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए स्वदेशी संकल्प अभियान का उद्देश्य देश में निर्मित वस्तुओं के अधिकाधिक उपयोग को बढ़ावा देना है, ताकि भारत की आर्थिक मजबूती के साथ-साथ आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा सके। कार्यक्रम में इस अभियान के महत्व और उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा अध्यक्ष गोपाल मोदी रहे। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री अजय विश्वकर्मा, विद्यालय के प्राचार्य रणधीर सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। वक्ताओं ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक जिम्मेदार कदम है।

मंडल अध्यक्ष कोरबा योगेश मिश्रा, डॉ. राजेश राठौर एवं भाजपा नेत्री मंजू सिंह ने कहा कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक के लिए स्वदेशी संकल्प अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। आवश्यकता इस बात की है कि दैनिक जीवन में देश में निर्मित वस्तुओं का अधिकतम उपयोग किया जाए, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाने का सामूहिक संकल्प लिया।

Read more :- कोरबा कलेक्टर सरगुजा भेजे गए,कुणाल दुदावत कोरबा में पदस्थ

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,280SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने किया मंगल भवन का नवीनीकरण*

*बालको ने किया मंगल भवन का नवीनीकरण* नमस्ते कोरबा : बालको टाउनशिप में स्थित मंगल भवन के नवीनीकरण परियोजना का...

More Articles Like This

- Advertisement -