Friday, October 17, 2025

दो अनुशासनहीन शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज,डीईओ ने की कार्रवाई

Must Read

दो अनुशासनहीन शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज,डीईओ ने की कार्रवाई

 

नमस्ते कोरबा  :- स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय राजनीतिक दल का प्रचार प्रसार करने ,लोक सेवा केंद्र चलाकर गैर शिक्षकीय कार्य करने वाले जिले के दो अनुशासनहीन शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है। डीईओ ने दोनों लापरवाह विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला घुमानीडांड में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) जगतपाल कोर्चे एवं विकासखण्ड कोरबा के शासकीय प्राथमिक शाला कल्दामार में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) कंशराम पैकरा को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से महकमे में हड़कम्प मचा है।

विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला घुमानीडांड में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) जगतपाल कोर्चे बच्चों को पढ़ाना लिखाना छोंड़कर आम आदमी का प्रचार प्रसार में लिप्त होने सबंधी शिकायत की जांच में दोषी पाए गए थे। इसी तरह विकासखण्ड कोरबा के शासकीय प्राथमिक शाला कल्दामार में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) कंशराम पैकरा के विरुद्ध कलेक्टर जन चौपाल में सरपंच ,उपसरपंच एवं ग्रामवासियों द्वारा स्कूल में पढ़ाने के बजाय लोक सेवा केंद्र चलाए जाने संबंधी शिकायत की गई थी ,

मीडिया में भी प्रमुखता से इससे जुड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। जिसकी जांच में आरोप सही पाए गए। दोनों शिक्षकों का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत पाया गया। बीईओ के अनुशंसा पर डीईओ जी पी भारद्वाज ने दोनों शिक्षकों को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण ,नियंत्रण तथा अपील )नियम,1966 के नियम 9 तथा नियम 10 के तहत निलंबित कर दिया है।

विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला घुमानीडांड में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) जगतपाल कोर्चे को निलंबित कर ,निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय पोंडी उपरोड़ा नियत किया गया है। इसी तरह विकासखण्ड कोरबा के शासकीय प्राथमिक शाला कल्दामार में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) कंशराम पैकरा का निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय कोरबा नियत किया गया है। दोनों शिक्षकों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त*

*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त* नमस्ते कोरबा : जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -