सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग पर आदिवासी समाज ने कलेक्टरेट में सौंपा ज्ञापन
नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने सोमवार को कोरबा कलेक्टरेट कार्यालय पहुंचकर पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि सोनम वांगचुक देश के जाने-माने पर्यावरण कार्यकर्ता हैं, जो लद्दाख क्षेत्र में जलवायु संतुलन, हिमालयी पारिस्थितिकी और स्थानीय लोगों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि वांगचुक ने हमेशा अहिंसात्मक और संवैधानिक तरीकों से जनता की आवाज़ उठाई है। ऐसे व्यक्ति की गिरफ्तारी लोकतंत्र की भावना के विपरीत है। आदिवासी समाज ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में उनकी शीघ्र रिहाई की मांग की है।
इस अवसर पर समाज के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि देश में पर्यावरण, जलवायु और जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, न कि दमन किया जाए। ज्ञापन सौंपने के बाद समाज के लोगों ने वांगचुक के समर्थन में नारे भी लगाए और केंद्र सरकार से जल्द सकारात्मक पहल की अपील की।
Read more :- जर्मनी में विश्व की सबसे बड़े खाद्य प्रदर्शनी में उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने छत्तीसगढ़ का किया प्रतिनिधित्व
शरद पूर्णिमा पर हुआ दिव्य औषधि वितरण सैकड़ों मरीज हुए लाभान्वित







