कोरबा में ट्रैफिक व्यवस्था सख्त: मनमानी पार्किंग पर 1937 चालान, 5.81 लाख से अधिक समन शुल्क वसूला
नमस्ते कोरबा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने ट्रैफिक विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। मनमाने ढंग से सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों पर नकेल कसते हुए जनवरी 2025 से अब तक कुल 1937 प्रकरण बनाए गए हैं। चालकों को नियमों का पालन कराने के लिए 5 लाख 81 हजार 500 रुपये का समन शुल्क भी वसूला गया है।
ठंड के मौसम में धुआं और कोहरा बढ़ने से दृश्यता कम हो रही है। इसके मद्देनज़र पुलिस ने भारी वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों पर रिफ्लेक्टर और रेडियम पट्टी लगाने पर जोर दिया है। इंडिकेटर और पार्किंग लाइट दुरुस्त रखने तथा निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करने की सलाह दी गई है।
इसी क्रम में राताखार के जोड़ा पुल क्षेत्र में अव्यवस्थित ढंग से पार्क किए गए वाहनों पर पुलिस ने लॉक की कार्रवाई की। ट्रैफिक टीम ने शहर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्रवाई की है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में ट्रैफिक डीएसपी डी.के. सिंह, निरीक्षक तेजस आर.एन. रात्रे, मनोज राठौर, ईश्वर लहरे सहित पूरा मैदानी अमला अभियान को अंजाम दे रहा है।
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि”नियमों का पालन करेंगे तो चालक भी सुरक्षित रहेंगे और शहर की सड़कें भी व्यवस्थित होंगी।”
Read more :- कोरबा में स्क्रैप कारोबारी समेत तीन की संदिग्ध मौत से हड़कंप, जहर की आशंका… कई एंगल पर जांच में जुटी पुलिस
*बालको ने मेगा रक्तदान शिविर का किया सफल आयोजन*







