ढेंगुरनाला मार्ग पर प्रशासन की नाक के नीचे यातायात नियमों की अनदेखी,नो-एंट्री में राखड़ ट्रेलर बेखौफ दौड़ रहे
नमस्ते कोरबा :- शहर के हृदय क्षेत्र में आम जनता की जान से खिलवाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। ढेंगुरनाला मुख्य मार्ग जो कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, यातायात थाना, थाना सिविल लाइन और नगर निगम कार्यालय से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है,नो-एंट्री जोन होने के बावजूद दिनदहाड़े भारी ट्रेलरों और राखड़ परिवहन करने वाले वाहनों से गुलजार है।
आज दिनांक सुबह बजे लिए गए वीडियो में साफ देखा गया कि नो-एंट्री होने के बावजूद बड़े-बड़े ट्रेलर बिना किसी रोक-टोक के इसी मार्ग से गुजर रहे हैं। यह सड़क बालको उपनगर को कोरबा शहर से जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। रोजाना इसी रास्ते से सैकड़ों स्कूली बच्चे, कॉलेज विद्यार्थी और आम नागरिक गुजरते हैं। ऐसे में भारी वाहनों की आवाजाही से हर पल दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कई बार यहां पर बच्चे और बाइक सवार दुर्घटना से बाल-बाल बच चुके हैं, मगर अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।सवाल उठता है कि जब यह क्षेत्र प्रशासनिक रूप से संवेदनशील है तो यातायात विभाग की निगरानी कहां है? क्या कानून का पालन सिर्फ दोपहिया चालकों और आम जनता तक ही सीमित है?
यह मामला सिर्फ ट्रैफिक उल्लंघन का नहीं बल्कि आम जनता की सुरक्षा का है। प्रशासन को चाहिए कि वह तुरंत संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई करे, अन्यथा किसी भी समय बड़ी दुर्घटना इस लापरवाही की गवाही बन सकती है।
वीडियो आभार : अधिवक्ता अब्दुल नफीस खान बालको
Read more :- शहर की सफाई व्यवस्था की तस्वीर लेकिन कहानी एक ही,ठेका लाखों का काम गिनती के हाथों से
कोरबा के छठ घाटों पर डूबते सूरज को दिया गया अर्घ्य,आस्था और श्रद्धा का उमड़ा सैलाब







