Wednesday, January 21, 2026

सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस का अनोखा संदेश, नियम पालन करने वालों को गुलाब भेंट कर किया सम्मानित

Must Read

सड़क सुरक्षा माह में यातायात पुलिस का अनोखा संदेश, नियम पालन करने वालों को गुलाब भेंट कर किया सम्मानित

नमस्ते कोरबा :- सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज टीपी नगर चौक स्थित यातायात थाना के समीप यातायात पुलिस द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई के बजाय प्रेरणा के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।

इस दौरान नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को यातायात पुलिस ने गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया। कार चालकों को सीट बेल्ट लगाने और दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने पर प्रोत्साहित किया गया, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ।

मौके पर मौजूद यातायात एएसआई मनोज राठौर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग जीवन रक्षक साबित होता है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि नियमों के अनुसार सिख समुदाय के लोगों को धार्मिक कारणों से हेलमेट पहनने में छूट है, लेकिन अन्य सभी दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है।

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालक उपस्थित रहे और यातायात पुलिस की इस सकारात्मक पहल की सराहना की। पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि सड़क सुरक्षा को लेकर समाज में व्यापक चेतना विकसित की जा सके।

Read more :- करतला रेंज में अनोखा रेस्क्यू, कुएं में गिरे 6 जंगली सूअर सुरक्षित निकाले गए

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप

विकास या विस्थापन? भिलाईखुर्द में सरकार की नीति पर सवाल,एसईसीएल की मनमानी पर जयसिंह अग्रवाल का हस्तक्षेप नमस्ते कोरबा :-...

More Articles Like This

- Advertisement -