नमस्ते कोरबा:- जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर कोरबा में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 04 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गौरव दिवस के रूप में गौरव पूर्ण रूप से मनाया गया। साथ ही कांग्रेस आई.टी. सेल के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मणी वैष्णव ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रदेश सरकार की जनहित योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है और जो वंचित रह गये हैं, उन्हे भी सरकार की योजनाओं से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए और वंचित लोगों को जीवन की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें, इससे सरकार के प्रति जनता का विश्वास और गाढ़ा होगा और सरकार के प्रति जनता का जुड़ाव और बढ़ेगा। युवाओं को प्रदेश की खुशहाली के लिए बड़े स्तर पर जोड़ने का प्रयास करें ताकि कांग्रेस संगठन और मजबूत होकर उभरे। हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि जब हम एकता के साथ पार्टी को आगे बढ़ाएंगे तो हमें आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में सरकार बनाने से कोई नही रोक पाएगा। हमें आगामी चुनावी वर्ष में और मजबूती के साथ काम करना है।
प्रदेश महासचीव स्नेहिल भारद्वाज ने बताया कि कांग्रेस आईटी सेल के गठन के पश्चात कोरबा के युवाओं में बेहद उत्साह है, जिसे अब वार्ड एवं बुथ स्तर पर युवाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जिससे आगामी चुनाव वर्ष 2023-24 में कांग्रेस संगठन को और मजबूती मिलेगी।