Thursday, July 3, 2025

कोरबा में आफत की मूसलाधार बारिश,पूरा शहर हुआ जलमग्न,जगह-जगह जलभराव,लोग हुए परेशान,वीडियो में देखिए शहर की स्थिति

Must Read

कोरबा में आफत की मूसलाधार बारिश,पूरा शहर हुआ जलमग्न,जगह-जगह जलभराव,लोग हुए परेशान,वीडियो में देखिए शहर की स्थिति

नमस्ते कोरबा : कोरबा में बारिश रुकने का नाम हीं नहीं ले रही,जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है। गुरुवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों का दैनिक जीवन रुक सा गया। स्कूली बच्चों को जहां स्कूल जाने में देरी हुई,वहीं लोगों को अपने अपने दफ्तर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भारी बारिश से पूरे जिले में जगह-जगह जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई है। शहर के मुख्य मार्ग के अलावा पंडित रविशंकर शुक्ला नगर, डॉ राजेंद्र प्रसाद नगर, लालू राम कॉलोनी, दादर बस्ती और चिमनी भट्टा क्षेत्र के 30 मकान में बारिश का पानी घरों में घुसने की सूचना मिल रही है, दादर बस्ती और पंडित रविशंकर शुक्ला नगर के नाला के ऊपर से बारिश का पानी बहाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है,

लोगों ने बताया कि हर वर्ष बारिश के मौसम में यह स्थिति निर्मित होती है लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम और ना ही जन प्रतिनिधि ध्यान देते हैं। यही हाल राताखार,मोती सागर पारा एवं अन्य निचली बस्तियों का भी है जहां जलभराव की स्थिति निर्मित है।

चिमनी भट्ठा का रोड बना नदी

पहली ही बारिश ने कोरबा नगर निगम की मानसून की तैयारी की पोल खोल दी है. हर साल की तरह वार्ड न. 12 चिमनीभट्ठा में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है. नालियों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी लोगों के घरों तक पहुंच गई. घरों में बारिश का पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

घर में पानी घुसने के कारण खड़े होकर रहना पड़ रहा है गुरुवार सुबह हुई भारी बारिश के बाद लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. जिससे वार्ड नंबर 12 चिमनीभट्ठा में जलभराव हो गया.

चिमनी भट्ठा बारिश के कारण बस्ती में जलभराव की समस्या हर साल बरसात में हो रही है। न तो नगर निगम और न ही प्रशासन इस पर ध्यान दे रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था ठीक नहीं है, जिसके कारण पानी जमा हो जाता है। उनका यह भी कहना है कि प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे उन्हें और बस्ती वासियों को काफी परेशानी हो रही है.

Read more:- पूजा कमरे में बैठा था नाग,जितेंद्र सारथी ने जांजगीर चांपा जिला के पंतोरा सिंचाई कॉलोनी में रेस्क्यु

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

डबल इंजन की सरकार में कोरबा पहले मूसलाधार बारिश में हुआ जलमग्न : निगम नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू

डबल इंजन की सरकार में कोरबा पहले मूसलाधार बारिश में हुआ जलमग्न : निगम नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -