आज कोरबा के ग्राम बुंदेली में सजेगा बाबा श्याम का भव्य अलौकिक दरबार ,आयोजन समिति में ग्राम बुंदेली पहुंचने के लिए रूट मैप में जारी किया
नमस्ते कोरबा। ग्राम बुंदेली में आज बाबा श्याम का भव्य दरबार सजने जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी 11वां श्री श्याम अखाड़ा बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में श्याम प्रेमियों की आस्था और उत्साह देखते ही बनता है।
श्याम जगत के सुप्रसिद्ध कलाकार बाबा श्याम के भजन और गुणगान प्रस्तुत करेंगे। कोरबा सहित आसपास के जिलों से आने वाले हजारों श्रद्धालु इन प्रस्तुतियों का आनंद उठाएंगे। कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से सजाया गया है, जहां बाबा श्याम की अखंड ज्योत, छप्पन भोग, चुनरी उत्सव और श्याम रसोई की व्यवस्था की गई है।
आयोजन समिति ने बताया कि श्याम रसोई में लगातार प्रसाद वितरण होगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में प्रसाद ग्रहण करेंगे। बाबा श्याम के भक्तों के लिए यह अवसर श्रद्धा और भक्ति का अनोखा संगम होगा।
श्री श्याम अखाड़ा के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आने वाले सभी श्याम भक्तों का स्वागत करते हुए इस अलौकिक दरबार का हिस्सा बनने का आग्रह किया है।
आयोजन समिति में ग्राम बुंदेली पहुंचने के लिए रूट मैप में जारी किया है जिससे भक्त आसानी से बुंदेली के श्याम अखाड़ा परिसर तक पहुंच सकते हैं,