पुलिस लाइन कोरबा से तालाब में नहाने गए तीन मासूमों की मौत,पुलिस लाइन में पसरा मातम
नमस्ते कोरबा : पुलिस लाइन कोरबा में निवासरत तीन पुलिस कर्मियों के बेटे ग्राम रिसदी स्थित तालाब में स्नान के दौरान पानी मे डूबने लगे जब तक उन्हें बचाया जाता तब तक देर हो चुकी थी । जहा से तीनों की लाश तालाब में तैरती बरामद की गयी हैं।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में कोहराम मच गया हैं। उच्च पुलिस अधिकारी परिजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आगे की कार्यवाही की जा रही हैं।
जानकारी के अनुसार कोरबा अंचल के कोसाबाड़ी से रिसदी मार्ग में स्थित पुलिस लाइन कॉलोनी के 3 लड़के स्नान करने के लिए अपने साथियों के साथ निकट ग्राम रिसदी स्थित तालाब गए हुए थे। यहां तालाब में नहाने के दौरान ये तीनों बच्चे डूब गए।
इन्हें बचाने की कोशिश की गई, किंतु जब तक इन्हें बाहर निकाला जा सका उनकी हालत काफी गंभीर हो चुकी थी।जिला अस्पताल में तीनों बच्चों को लाया गया जहां चिकित्सकों ने परीक्षण उपरांत सभी को मृत घोषित कर दिया। यह खबर आम होते ही पूरे पुलिस कॉलोनी और पुलिस परिवार सहित नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
Read more :- Korba breaking :बांगो बांध में जलस्तर बढ़ने पर सुबह खोले गए दो और गेट







