दर्री रोड में हुई घटना के विरोध में एवं बदमाशों के ऊपर कारवाई की मांग को लेकर कोरबा के व्यापारी उतरे सड़क पर
नमस्ते कोरबा : कोतवाली स्टाफ ने संभावित अपराध की सूचना देने के बाद भी गंभीरता से नहीं लिया। इसके परिणामस्वरूप धनतेरस की रात व्यवसायी की कार को आदतन बदमाश ने जला दिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है वहीं इससे नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया जिससे चक्का जाम हो गया। इन्हें समझाईश के लिए पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं।
व्यापारी व आम लोगों में इस बात पर नाराजगी है कि जब किसी संभावित अपराध के संबंध में सूचना दी जा रही है, तो उसके बाद भी मौके पर पहुंचकर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण अपराधी के हौसले बुलंद हुए और उस रात में कार में आग लगा दी गई।
दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 धारा 326 (एफ) भारतीय न्याय संहिता कायम कर एवं 640/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता कायम कर आरोपी चंदन गोंड पिता श्यामलाल गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी रामसागर पारा को अभिरक्षा में लिया गया जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।एसपी ने कहा है कि इसमें पृथक से जिला बदर की भी कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध की जाएगी।
Read more :- दर्री रोड में घर के सामने खड़ी कार को आग लगा दी युवक ने,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
*कोरबा : अस्पताल में परिजनों ने की तोड़फोड़, बिना भुगतान मरीज को ले गए जबरन, पुलिस जुटी जांच में*