नगर पालिक निगम कोरबा में नवनिर्वाचित सभापति ने किया पदभार ग्रहण
नमस्ते कोरबा : नगर पालिक निगम कोरबा में नवनिर्वाचित सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने आज विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद लिया और नगर के विकास के लिए समर्पित रहने का संकल्प लिया।
नगर निगम कार्यालय में आयोजित समारोह में नगर के गणमान्य नागरिक, पार्षद, अधिवक्ता और अधिकारी मौजूद रहे। सभापति नूतन सिंह ठाकुर ने कहा कि वे शहर की साफ-सफाई, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने पार्षदों और नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही शहर को स्वच्छ और विकसित बनाया जा सकता है।