जिला जेल से फरार चौथा आरोपी हाटी जंगल से गिरफ्तार,सभी फरार बंदी सलाखों के पीछे
नमस्ते कोरबा :- जिला जेल से फरार हुए चौथे आरोपी को पुलिस ने हाटी के जंगल से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान चंदशेखर राठिया के रूप में हुई है। इससे पहले पुलिस तीन अन्य फरार बंदियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही अब सभी फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व चार आरोपी जिला जेल से फरार हो गए थे। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार जंगलों और संदिग्ध ठिकानों में दबिश दे रही थी। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद चौथे आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई थी। अंततः टीम ने हाटी क्षेत्र के जंगल में घेराबंदी कर आरोपी को काबू में किया। इस सफलता में अभिंवकांत सिंह, एएसआई अजय सिंह, आरक्षक सुजीत कुरी, अनिल साहू और हरीश मरावी की विशेष भूमिका रही।
Read more :- झगरहा में कबाड़ व्यवसाय से बढ़ी परेशानियां, युवक ने वीडियो वायरल कर लगाई प्रशासन से गुहार