कांग्रेस का जिलाध्यक्ष लीडर बेस्ड नही बल्कि संगठन और कार्यकर्ताओं की पसंद के आधार पर चुना जाएगा
नमस्ते कोरबा। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं एआईसीसी पर्यवेक्षक डॉ.रामचंद्र खूटिया ने कहा है कि अब कांग्रेस का जिलाध्यक्ष लीडर बेस्ड नहीं बल्कि संगठन और कार्यकर्ताओं की पसंद के आधार पर चुना जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी संगठन को नई ऊर्जा और स्वरूप देने के लिए राहुल गांधी के निर्देश पर संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है।
डॉ. खूटिया सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गुजरात अधिवेशन में इस अभियान को मंजूरी दी गई थी, जिसके तहत देशभर में संगठन पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी सिलसिले में वे कोरबा पहुंचे हैं ताकि स्थानीय कार्यकर्ताओं, नेताओं और संगठन से जुड़े प्रकोष्ठों की राय जानकर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी को सौंप सकें।
उन्होंने कहा कि पहले जिला कांग्रेस के शहर और ग्रामीण अध्यक्ष बनाए जाएंगे। इसके बाद ब्लॉक, मंडल, रीजनल और बूथ कमेटियों का गठन किया जाएगा। सभी कमेटियों में महिलाओं और विभिन्न वर्गों की समान भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए बी-फार्म भी भरवाया जाएगा।
डॉ. खूटिया ने स्पष्ट किया कि अध्यक्ष पद के लिए वही नेता पात्र होंगे जो कम से कम पांच वर्ष से पार्टी से जुड़े हों, सक्रिय कार्यकर्ता हों और जिनकी छवि स्वच्छ हो। ऐसे किसी भी व्यक्ति पर आपराधिक मामला नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अपने कोरबा प्रवास के दौरान वे श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे और कांग्रेस के पक्ष में सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर या नवंबर के पहले सप्ताह तक जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी जाएगी।
पत्रकार वार्ता में सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व सांसद एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मोहन मरकाम, राजेंद्र तिवारी, रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया सहित अन्य स्थानीय कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।
Read more : सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग पर आदिवासी समाज ने कलेक्टरेट में सौंपा ज्ञापन







