Wednesday, November 12, 2025

“परशुराम भवन में सजी सावन की रंगारंग छटा,दुर्गा मातृशक्ति समिति ने किया भव्य आयोजन,महापौर संजू देवी राजपूत रही मुख्य अतिथि”

Must Read

“परशुराम भवन में सजी सावन की रंगारंग छटा,दुर्गा मातृशक्ति समिति ने किया भव्य आयोजन,महापौर संजू देवी राजपूत रही मुख्य अतिथि”

नमस्ते कोरबा :- सावन की हरियाली जब परंपरा से मिलती है, तो संस्कृति के रंग हर कोने में बिखर जाते हैं। ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला परशुराम भवन में, जहाँ दुर्गा मातृशक्ति समिति द्वारा आयोजित सावन महोत्सव ने सभी के मन को छू लिया।

भव्य मंच, पारंपरिक साज-सज्जा, महिलाओं की सजीव भागीदारी और बच्चों की मुस्कान के साथ यह आयोजन एक सांस्कृतिक उत्सव में बदल गया। नगर निगम महापौर संजू देवी राजपूत ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की और समिति के इस प्रयास को सराहनीय बताया।

मंच पर उतरा सावन:

महिलाओं द्वारा प्रस्तुत लोकगीत, हरियाली गीतों पर थिरकते कदम, रंग-बिरंगे परिधानों में रैंप वॉक करती प्रतिभागियों की कतार और बच्चों का उल्लास – यह दृश्य मानो सावन को सजीव कर रहा था। सजाए गए पारंपरिक झूले, मेहंदी रचती हथेलियाँ और तालियों की गूंज माहौल को भावनाओं से भर रहा था।

महापौर का संबोधन:

“दुर्गा मातृशक्ति समिति द्वारा आयोजित यह महोत्सव सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज में नारी शक्ति को सशक्त करने की दिशा में एक सुंदर प्रयास है।”

सम्मान और समर्पण:

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समिति ने सभी अतिथियों और सहभागियों के प्रति आभार प्रकट किया।

Read more :- WEEKEND SPECIAL : “यह उन दिनों की बात है…” जब कोरबा की स्कूल की घंटी, एक अधूरी मोहब्बत की गवाह बनी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में मिला स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव छत्तीसगढ़ से पहली फोटोग्राफिक पुष्टि,देखिए खूबसूरत वीडियो

इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में मिला स्मूथ-कोटेड ऊदबिलाव छत्तीसगढ़ से पहली फोटोग्राफिक पुष्टि,देखिए खूबसूरत वीडियो नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ के लिए वन्यजीव...

More Articles Like This

- Advertisement -