तीन दिन बाद मिला मासूम दुष्यंत का शव, 8 किलोमीटर दूर झाड़ियों में अटका शव,नदी में बह गया था बच्चा
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले के बांगो थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पाथाकछार गांव के 10 माह के बच्चे को गोद में लेकर हसदेव नदी में स्नान करने गई महिला तेज बहाव में बह गई थी। चरवाहे ने महिला को बचा लिया। लेकिन नदी की धारा से बच्चे को बाहर नहीं निकाल शके। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग की टीम नदी में बच्चे की तालाश कर रही थी।
बांगो बांध से पानी का बहाव कम कराकर नदी में लापता हुए बच्चे की खोजबीन की जा रही थी, जिसमें आज सफलता मिली ग्राम कछार से 8 किलोमीटर दूर झाड़ियां के बीच मासूम का शव बरामद किया गया, बांगो पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.