मछली पकड़ने गए युवक की मिली नदी में लाश, पुलिस जुटी जांच में
नमस्ते कोरबा _कोरबा उरगा थाना क्षेत्र के भिलाईखुर्द क्रमांक 1के नदी रेल्वे सायडिंग में बहती हुई एक लाश पुलिस ने बरामद की है। बताया जा रहा है कि मृतक खिखराम खलखो मानिकपुर चौंकी क्षेत्र के कदमहाखार का रहने वाला है। जो प्रतिदिन के भांति मछली पकड़ने के लिए नदी गया हुआ था।
परिजनो का कहना है कि शनिवार की सुबह मछली पकड़ने जानें के नाम से घर से निकाला था। जो शाम को वापस नहीं लौटने पर काफ़ी खोजबीन की गई। सुबह लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि नदी में किसी व्यक्ति की लाश मिली है । जो शिनाख्त करने पर खीखराम खलखो के रुप हुई है। परिजनों ने इसकी सूचना उरगा थाना पुलिस को दी है। जो मर्ग कायम पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Read more:- कार के एयर बैग ने बचाई जान, सीतामढ़ी में हुई सड़क दुर्घटना,तेज रफ्तार कार जा टकराई खड़ी ट्रैक्टर से
खरमोर स्थित मकान से किया गया जहरीले करैत सांप का रेस्क्यू,देखें वीडियो