अयोध्यापुरी में 31वें वर्ष अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के दर्री ब्लॉक अंतर्गत वार्ड क्रमांक 52 अयोध्यापुरी में मंगलवार से नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। यह आयोजन अपने 31वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है, जिसे लेकर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
महोत्सव की शुरुआत पारंपरिक कलश यात्रा के साथ की गई। बड़ी संख्या में महिलाओं एवं युवतियों ने सिर पर कलश धारण कर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा अयोध्यापुरी नवधा चौक से प्रारंभ होकर गांव की मुख्य गलियों से होते हुए भाटापारा तालाब पहुंची, जहां श्रद्धालुओं ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके पश्चात यात्रा पुनः जैलगांव चौक होते हुए कथास्थल नवधा चौक पहुंची, जहां विधिवत कलश स्थापना की गई।
कलश यात्रा के दौरान गणमान्य नागरिकों, श्रद्धालुओं एवं ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपनी सहभागिता दर्ज कराई। आतिशबाजी, ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत के बीच पूरी यात्रा धार्मिक उल्लास से सराबोर रही।
कार्यक्रम स्थल पर पवित्र मंत्रोच्चारण के साथ देवी-देवताओं का आह्वान किया गया और विधिवत पूजा-अर्चना के साथ नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ हुआ। इस दौरान भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रमुख प्रसंगों का श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से श्रवण कराया जाएगा।
पूर्व पार्षद एवं कार्यक्रम के विशेष सलाहकार मनोज अग्रवाल ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र में धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि अखंड नवधा रामायण से वातावरण भक्तिमय होता है और नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है।
उन्होंने जानकारी दी कि 22 जनवरी को कथा विश्राम एवं चढ़ोतरी होगी, जबकि 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार) को हवन, सहस्त्रधारा एवं महाभंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
Read more :- कोरबा में कॉरपोरेट राज!बालको प्रबंधन गरीबों की रोजी पर चला रहा बुलडोजर : जयसिंह अग्रवाल







