कटघोरा में 46 हाथियों का आतंक, बाझीबन में 30 किसानों की फसल बर्बाद
नमस्ते कोरबा : कोरबा ज़िले के कटघोरा वन मंडल में इन दिनों 46 हाथियों का दल सक्रिय है, जिसका विचरण ऐतमागर और आसपास के इलाकों में जारी है। बीती रात यह दल बाझीबन गांव पहुंचा और करीब 30 किसानों की खड़ी फसलों को रौंद दिया।
वन विभाग की टीम लगातार हाथियों की लोकेशन पर नज़र रख रही है और मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही, ग्रामीणों को चेतावनी दी जा रही है कि वे हाथियों के नज़दीक न जाएं, ताकि किसी भी तरह की मानव-हाथी टकराव की स्थिति न बने।
वन विभाग के डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि हाथियों द्वारा नुकसान पहुंचाई गई फसलों का सर्वे किया जा रहा है, ताकि प्रभावित किसानों को मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और हाथियों के विचरण क्षेत्र में न जाएं।
Read more :- रक्षाबंधन का अनुपम पर्व: जब 10 हजार से अधिक बहनों ने श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
लोहे की सलाखों के बीच बंधा पवित्र रिश्ता,कटघोरा उप जेल में बहनों ने सजाई राखी की थाली