बाल्को के तराईडांड में हथियारबंद नकाबपोशों का आतंक: किसान परिवार के 11 सदस्य बंधक, 11.5 लाख की लूट
नमस्ते कोरबा :- बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनगुड़ा के तराईडांड गांव में मंगलवार की देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां हथियारबंद नकाबपोश युवकों ने किसान शत्रुध्न दास के घर में घुसकर परिवार के 11 सदस्यों को कट्टा और चाकू की नोंक पर बंधक बना लिया।
बदमाशों ने सभी के हाथ रस्सी से बांध दिए और मुंह में कागज ठूंसकर एक कमरे में बंद कर दिया ताकि कोई शोर न मचा सके। इसके बाद आलमारी से 1.50 लाख रुपये नकद और लगभग 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए।
हम बिहारी बच्चे हैं,हल्ला किया तो जान से मार देंगे,
घटना रात करीब एक बजे की है, जब शत्रुध्न दास की नींद कुछ आहट से खुली। उन्होंने दरवाजा खोला तो सामने नकाबपोश युवक खड़े थे। उन्होंने शत्रुध्न को कट्टा दिखाकर कब्जे में ले लिया और पूरे परिवार को धमकाते हुए एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों ने कहा“हम बिहारी बच्चे हैं, एक बिहारी सब पर भारी होता है, हल्ला किया या रिपोर्ट लिखाई तो जान से मार देंगे।”
शत्रुध्न दास ने बताया कि उनके घर में बेटी की शादी के लिए जेवर रखे थे, जिन्हें बदमाश लूट ले गए। भागते समय आरोपी अपना तब्बल, एक हथियार और रस्सी वहीं छोड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि डकैती का मामला दर्ज कर साइबर सेल और बालको पुलिस जांच में जुटी है।
बदमाशों की तलाश के लिए मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
Read more :- पहली मोहब्बत के साइकिल वाले चक्कर,जब एक झलक हफ्ते भर की धड़कन बन जाती थी
चोटिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भेदभाव का लगाया आरोप,सांकेतिक प्रदर्शन किया







