कोरबा में नवंबर भर सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की विज़िट,एम. जे. एम. हॉस्पिटल में अब शहरवासियों को राजधानी जैसी चिकित्सा सुविधा
नमस्ते कोरबा। शहर के मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। एम. जे. एम. हॉस्पिटल (मीना जैन मेमोरियल हॉस्पिटल), टी.पी. नगर, कोरबा में नवंबर माह के दौरान राजधानी रायपुर और अपोलो जैसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटलों से सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टरों की विज़िट तय की गई है। इससे अब कोरबा के लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की विज़िट तिथियाँ:
2 नवंबर – डॉ. निखिल जैन (पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ, नवकार हॉस्पिटल, रायपुर)
5 नवंबर – डॉ. प्रतीक दबलिया (एम.एस. ऑर्थो, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल)
5 नवंबर – डॉ. चारु शर्मा (गैस्ट्रोलॉजिस्ट एवं पेट रोग विशेषज्ञ)
12 नवंबर – डॉ. महेंद्र सामल (कार्डियोलॉजिस्ट, अपोलो हॉस्पिटल)
12 नवंबर – डॉ. समर्थ शर्मा (गैस्ट्रोलॉजिस्ट, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल)
14 नवंबर – डॉ. अमोल पडगांवकर (कैंसर विशेषज्ञ, अपोलो कैंसर सेंटर)
19 नवंबर – डॉ. निखिल जैन (पेन मैनेजमेंट विशेषज्ञ)
21 नवंबर – डॉ. विनय कुमार (किडनी रोग विशेषज्ञ, अपोलो हॉस्पिटल)
21 नवंबर – डॉ. राहुल जैन (यूरो सर्जन, अपोलो हॉस्पिटल)
अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएँ:
✔ 24 घंटे आपातकालीन सेवा
✔ ऑपरेशन एवं डिलीवरी सुविधा
✔ अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा आधुनिक उपचार
हॉस्पिटल प्रबंधन ने बताया कि सुपरस्पेशलिस्ट विज़िट की यह पहल शहर के मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधा उनके ही शहर में उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
एम. जे. एम. हॉस्पिटल (Meena Jain Memorial Hospital) नया बस स्टैंड, विशाल मेगामार्ट के सामने, टी.पी. नगर, कोरबा
अपॉइंटमेंट हेतु संपर्क करें: 9479118941







