संडे स्पेशल : कोरबा के युवाओं के जज्बे को सलाम,श्रमदान करके बदली तालाब की तस्वीर
नमस्ते कोरबा : धरती की कोख को तर रखने वाले तालाबों का ही अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक कमोबेश एक जैसे हालात हैं, लेकिन युवा पीढ़ी तालाबों के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी को लेकर सजग हो रही है। तालाबों की सफाई से लेकर सुंदरीकरण तक की बागडोर संभालने के लिए युवा आगे आ रहे हैं। यह पहल भविष्य की सुखद तस्वीर पेश करती है। ऐसा ही कुछ नाज़ारा हमें वार्ड क्रमांक 29 में देखने को मिला जहां वार्ड के युवाओं की टोली ने वार्ड में स्थित तालाब का काया पलट कर दिया.
कभी तालाब जन जीवन का एक जरूरी हिस्सा हुआ करते थे। पीने के पानी की जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ, वे उनके सामाजिक ताने-बाने से भी जुड़े थे। धार्मिक और पेयजल दोनों उद्देश्यों के लिए उनका सम्मान किया जाता था और उन्हें बनाए रखने की हरसंभव कोशिश भी। लेकिन जैसे-जैसे हैंडपंप और अब पाइप से पानी आने लगा, ये स्थानीय जल निकाय धीरे-धीरे गायब होने लगे। असंख्य तालाबों पर अतिक्रमण कर लिया गया। जहां पहले तालाब थे, वहां अब इमारतें, घर, खेल के मैदान या कूड़े के ढेर हैं। बढ़ते जल संकट के साथ बदलते परिवेश में तालाबों का संरक्षण और पुनरुद्धार जरूरी हो गया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इन युवाओं के द्वारा बिना किसी सरकारी मदद के लगातार एक हफ्ते तक सुबह शाम मेहनत करके तालाब की सफाई की गई है
हनुमान जयंती पर होगा शोभायात्रा का आयोजन
तालाब की सफाई कर रहे युवाओं ने बताया कि 23 अप्रैल को हनुमान जयंती पर वार्ड में शोभा यात्रा का आयोजन किया. एवं तालाब के समीप संध्या में हनुमान जी की आरती 5100 दीये से तालाब परिसर को सजाया जाएगा युवाओं ने कोरबा के लोगों से निवेदन किया है कि हनुमान जयंती के दिन वार्ड क्रमांक 29 पोडीबहार के तालाब परिसर में जरूर पहुंचे.
बड़े कार्यो के लिए निश्चित तौर पर सरकारी और कॉरपोरेट सेक्टर की मदद जरूरी हो जाती हैं और तब कहीं जाकर अपेक्षा के अनुरूप नतीजे प्राप्त हो पाते हैं। लेकिन इसके लिए जो प्रक्रियाएं होती हैं उनमें काफी समय जय होता है और कई मौके पर उम्मीद टूट भी जाती है। ऐसे में लोगों को तात्कालिक तौर पर खुद होकर कोशिश करनी पड़ती है और बहुत कुछ त्याग भी करना पड़ता है। पौडीबहार तालाब के मामले में भी कुछ इसी तरह का काम लोगों की सोच से संभव होता नजर आ रहा है। लंबे समय तक तालाब की तस्वीर इसी प्रकार की रहे इसके लिए भी उपयोग करने वाले लोगों को गंभीरता दिखानी होगी