Sunday special :- सदियों पुरानी दुश्मनी बदली दोस्ती में,कुत्ता करता है बिल्लियों की देखभाल,वीडियो हो रहा है वायरल
नमस्ते कोरबा : अक्सर दोस्ती में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं। दो लोगों के बीच में दोस्ती एक सबसे अलग और खास रिश्ता माना जाता है। जैसे इंसानों के बीच में दोस्ती का महत्व है। वैसे ही जानवरों के बीच भी दोस्ती के कई चर्चे देखने और सुनने मिलते हैं। कोरबा में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक कुत्ते और बिल्लियों के बीच दोस्ती का रिश्ता इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर रहा है।
सबसे पहले हम एक कहावत का जिक्र करेंगे.कहावत है कि, क्या कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ रहे हो? बात साफ है कुत्ते और बिल्ली की आदतें अलग हैं. जहां कुत्ते और बिल्ली होंगे वहां तनाव भी होगा और टकरार भी होगी. फिर ये साथ कैसे?
कुत्ते और बिल्ली एक दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं। मगर कोरबा में एक घर में एक कुत्ता और ढेर सारी बिल्लियां एक परिवार की तरह रहते हैं। एक साथ खाना खाते हैं। एक साथ सोते है। इतना ही नहीं कुत्ता गार्जियन की तरह बिल्लियों की हिफाजत करता है।
इस कुत्ते का नाम रोबर्ट है। रोबर्ट की बिल्लियों से गहरी दोस्ती है। कल्ली, भूरी, पूसी, समेत एक दर्जन से अधिक बिल्लियां और रोबर्ट एक साथ रहते है। एक दूसरे का ध्यान रखते है। रामपुर बस्ती में रहने वाली विमला मोजेस एनिमल लवर हैं। एक साल पहले इस कुत्ते को घर लाई थी। उस दौरान इसे बिल्लियों से दूर अलग कमरे में रखती थी। एक दिन बिल्ली और कुत्ते को एक साथ खेलते देख विमला भी हैरान रह गई।
उसके बाद से रोबर्ट और बिल्लियों को एक साथ रखने लगी। इनके बीच की दोस्ती और भी गहरी होती चली गई। बिल्लियों के बगैर रोबर्ट खाना नहीं खाता। आवारा कुत्तों से बिल्लियों की हिफाजत करता है। कुत्ते और बिल्लियों की अनोखी दोस्ती को देखने के लिए आसपास के लोग भी विमला के घर पहुंचते हैं।
विमला मोजेस सभी एनिमल का पूरा खयाल रखती हैं। सुबह के नाश्ता से लेकर डिनर में इनके लिए स्पेशल व्यवस्था होती है। रोबर्ट और बिल्लियों के बीच ऐसी दोस्ती हो जाएगी विमला को भी इसका अंदाजा नहीं था। कुत्ते और बिल्लियों की अनोखी दोस्ती का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
Read more :- कोरबा की महिला डॉक्टर ने बचाई बिल्ली की जान,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,देखें वीडियो
ये कोरबा है मेरे यार! सड़कें कम गढ्ढे ज्यादा,पांच मिनट का सफर 20 मिनट में होता पूरा,