Wednesday, March 12, 2025

सामाजिक चेतना के विकास में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण – जयसिंह अग्रवाल

Must Read

सामाजिक चेतना के विकास में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण – जयसिंह अग्रवाल

नमस्ते कोरबा । पूर्व कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि किसी भी समाज में सामाजिक चेतना, समरसता, आपसी सौहार्द्र व सहयोग की भावना विकसित करने के लिए हर समाज को जागरूक होना चाहिए और मुझे खुशी है कि चौहान समाज ने वार्षिक सामाजिक सम्मेलन का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है।

एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना रखने, युवाओं को सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने और समाज के वरिष्ठ सदस्यों के अनुभवों का लाभ उठाने की दिशा में ऐसे सामाजिक आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने और आगे बढ़कर खास कर युवा वर्ग जब समाज के हर व्यक्ति में खुशी व उल्लास की वजह बनते हैं तो केवल परिवार ही नहीं बल्कि समूचे समाज को गौरव की अनुभूति होती है और मुझे यह जानकर प्रसन्नता हो रही है कि चौहान समाज इस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

उक्त उद्गार पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 28 स्थित चैहान समाज के वार्षिक सामाजिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। समाज की मांग पर और कोरबा में बड़ी संख्या में निवासरत चैहान समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जयसिंह अग्रवाल द्वारा न केवल समाज के लिए भूमि उपलब्ध करवाया गया बल्कि भवन निर्माण के लिए विधायक मद से 15 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई थी।

उक्त भवन में निर्मित सभागार व विकसित की गई अन्य सुविधाओं का निरीक्षण भी श्री अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अग्रवाल द्वारा चौहान समाज के ईष्ट दूल्हा देव के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

समाज के लोगों के अलावा कार्यक्रम में जयसिंह अग्रवाल के साथ प्रमुख रूप से पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिलाध्यक्ष सपना चौहान , पूर्व पार्षद शैलेन्द्र सिंह (पप्पी), पार्षद सुनीता चौहान, विकास सिंह, सुनील सिंह, युवा अध्यक्ष राकेश पंकज, यशवंत चौहान व चौहान समाज के संरक्षक नवधा चौहान,करम लाल चौहान,प्यारेलाल चौहान,पन्ना लाल चैहान, धरमपाल चौहान , अध्यक्ष जीवन लाल चौहान , उपाध्यक्ष रथलाल चौहान,सचिव दिनेश कुमार चौहान,कोषाध्यक्ष शिवकुमार चौहान,राकेश चौहान,सह सचिव जवाहर चौहान , मुकेश चौहान,मीडिया प्रभारी धनेश्वर लाल चौहान आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,220SubscribersSubscribe
Latest News

भौकाल दिखाने के लिए वाहन में ब्लैक फिल्म और पुलिस हूटर लगाकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने सिखाया सबक

भौकाल दिखाने के लिए वाहन में ब्लैक फिल्म और पुलिस हूटर लगाकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने...

More Articles Like This

- Advertisement -