जिलाधीश के बंगले में निकला नाग,अविनाश यादव ने किया नाग का सफल रेस्क्यू
नमस्ते कोरबा : कोरबा के जिलाधीश के बंगले में उस वक्त हड़कंप मच गई जब वहां काम कर रहे व्यक्ति ने एक जहरीला नाग को फन फैलाए देखा देखने के बाद वह काफी घबरा गया. और वहां उपस्थित अधिकारियों को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही अधिकारी ने आर सी आर एस संस्था के अध्यक्ष अविनाश यादव को फोन करके जानकारी दी.
अविनाश यादव ने देरी न करते हुए तत्काल कलेक्टर बंगले पहुंचकर देखा कि वहां एक नाग फन फ़ैलाये बैठा हुआ था अविनाश यादव ने वहां काम कर रहे लोगों को शांत किया और उसके बाद नाग का सफल रेस्क्यू किया और उसे उसके प्राकृतिक आवास में रिलीज कर दिया.
कोरबा में आए दिन इस तरीके की घटना आम हो गई है लोगों को बारिश के मौसम में हमेशा सावधान रहने की जरूरत है जिससे कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके!आस-पास कोई भी जीव जंतु दिखे तो आप वन विभाग और आर सी आर एस संस्था से संपर्क कर सकते हैं
हेल्पलाइन नंबर — 9827917848 , 7987957958 , 9009996789
Read more:- कोरबा में एबीवीपी ने ममता बनर्जी का किया पुतला दहन