श्री राम दरबार में दिखा अयोध्या सा नजारा,5100 दीपक प्रज्वलित कर भव्य आतिशबाजी के साथ मनाई गई दिवाली
नमस्ते कोरबा :- अयोध्या की दिवाली पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है, लेकिन कोरबा के राम दरबार में मनाई गई दिवाली आयोध्या की दिवाली से कम नहीं थी. श्री राम दरबार में बीती रात जो माहौल था, वह आयोध्या से किसी भी सूरत से कम नहीं रहा
तुलसी नगर मार्ग स्थित राम दरबार में सोमवती अमावस्या की संध्या भगवान श्री राम के स्वागत में दीपोत्सव का आयोजन किया गया. यहां पर 5100 दिए जलाए गए और साथ ही, शानदार आतिशबाजी भी की गई. इस आयोजन ने पूरे परिसर को झिलमिला रौशनी से भर दिया. यह दृश्य देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से कई लोग इस समारोह के लिए इकट्ठे हुए थे.
अयोध्या की तर्ज पर तुलसी नगर मार्ग पर बने श्री राम दरबार में बीती रात मनाई गई दिवाली ने हर किसी के ज़हन में बस गया. प्रभु श्रीराम के दरबार में जो भी भक्त आया, वह यहीं का होकर रह गया. श्रीराम दरबार में आयोजित होने वाली दिवाली मिलन समारोह में आस्था का जनसैलाब नजर आया. पालकी यात्रा के दौरान 5100 दीपों की रौशनी ने राम दरबार को जगमगा दिया.
समारोह की शुरुआत में प्रभु श्रीराम, माता सीता और भ्राता लक्ष्मण की पालकी यात्रा निकालकर की गई, जिसने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान आतिशबाजी के जरिए मर्यादा पुरुषोत्तम का स्वागत किया गया. श्रीराम दरबार की रौशनी से यह दृश्य अत्यधिक आकर्षक था और लोगों ने इसे जमकर लुत्फ उठाया.
श्रीराम दरबार में आयोजित दिवाली मिलन समारोह ने सभी को अपनी भक्ति में लुब्ध किया. बाहर से आए तबला और संतूर वादकों की प्रस्तुती ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. तबला और संतूर कलाकारों की प्रस्तुती के बाद गंगा आरती की तर्ज पर श्रीराम दरबार में प्रभु श्रीराम की भव्य आरती की गई. मंदिर के सामने पुरोहितों के द्वारा राम नाम के साथ भव्य आरती उतारी गई. इसके बाद मंदिर परिसर में भव्य आतिशबाजी की गई, जिससे आकाश साराबोर हो गया. काफी देर तक आतिशबाजी चलती रही और मौके पर मौजूद लोगों ने इसे बहुत ही उत्साह से देखा.