शिवाजी नगर सब स्टेशन के पास जंग लगा बिजली का खंबा गिरा हो सकती थी बड़ी दुर्घटना
नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के निहारिका क्षेत्र स्थित शिवाजी नगर सबस्टेशन मुख्य मार्ग पर 11 केवी का खंबा जंग लगने की वजह से अचानक भरभरा कर गिर पड़ा लेकिन देवीकृपा यह रही कि खंबा गिरते वक्त उस मार्ग पर कोई नहीं था अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी, इस मार्ग पर हमेशा लोगों की आवाजाही बनी रहती है,लेकिन घटना के वक्त रोड पर कोई नहीं था विद्युत वितरण विभाग की घोर लापरवाही की वजह से एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी घटना की सूचना मिलते ही विद्युत वितरण विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और मार्ग को डायवर्ट कर दिया गया है,और इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को सुचारु रुप से चालू करने के प्रयास जारी कर दिए गए हैं,मेंटेनेंस के नाम पर शहर की बिजली घंटों बंद करने के बावजूद भी आखिर बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान ऐसे खंभों पर क्यों नहीं जाता जिससे कभी भी जनहानि हो सकती है, एक गंभीर सवाल यह है कि आखिर मेंटेनेंस के समय बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी करते क्या है, अब देखना होगा कि इस दुर्घटना की जांच मैं क्या सामने आता है या फिर लीपापोती कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।