देखिए क्या हुआ जब कटघोरा–अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर पत्रकारों के सामने आया विशालकाय हाथी
नमस्ते कोरबा :- कटघोरा–अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर उस समय हड़कंप मच गया, जब मुख्य सड़क पर अचानक एक विशालकाय हाथी आ गया।जिससे कुछ देर के लिए यातायात भी थम गया।
हाईवे से गुजर रही कोरबा के पत्रकारों की कार के सामने जंगल से निकलकर हाथी सड़क पर आ गया। हाथी को सामने देख चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत वाहन रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कुछ देर तक हाथी सड़क पर ही खड़ा रहा,कुछ समय बाद हाथी स्वयं सड़क पार कर पास के जंगल की ओर लौट गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका।
Read more :- “रंजिश, राजनीति और कत्ल:अक्षय गर्ग मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा” पूर्व चुनावी दुश्मनी बनी हत्या की जड़







