Monday, November 10, 2025

एसईसीएल कुसमुंडा जीएम ऑफिस गेट पर तालाबंदी, महिलाओं ने संभाला मोर्चा

Must Read

एसईसीएल कुसमुंडा जीएम ऑफिस गेट पर तालाबंदी, महिलाओं ने संभाला मोर्चा

नमस्ते कोरबा :- भूमि देने के बदले रोजगार की मांग को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों ने एसईसीएल कुसमुंडा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के गेट पर डेरा डाल दिया है। सोमवार सुबह से तालाबंदी कर ग्रामीणों ने खाट-बर्तन डाल धरना शुरू कर दिया। आंदोलन की अगुवाई इस बार महिलाओं ने की, जिन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 22 वर्षों से वे रोजगार पाने के लिए संघर्षरत हैं, लेकिन प्रबंधन लगातार गुमराह करता आ रहा है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि न तो उन्हें सूचना दी जाती है और न ही सुनवाई होती है, उल्टा आवाज उठाने पर पुलिस दबाव बनाती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन, पुलिस और प्रबंधन की मिलीभगत से विस्थापितों को दबाया जाता है। संजय दुबे नामक सिक्योरिटी गार्ड के जरिए एफआईआर दर्ज कर आंदोलनकारियों को जेल तक भेज दिया जाता है।

आंदोलनकारियों ने घोषणा की कि 8 से 10 सितंबर तक खदान में कोयला उत्पादन बंद रहेगा। वहीं जीएम ऑफिस के मुख्य और छोटे गेट में तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। आंदोलन से प्रबंधन में खलबली मच गई है।

Read more :- ओवरलोड ट्रकों से उड़ती राखड़,सांसों पर संकट और खेतों पर कहर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कटघोरा में बाबा श्याम की महिमा का अद्भुत आलोक: भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर को किया भक्तिमय

कटघोरा में बाबा श्याम की महिमा का अद्भुत आलोक: भव्य निशान यात्रा ने पूरे नगर को किया भक्तिमय नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -