*स्टेप डांस एकेडमी योगा एंड फिटनेस क्लब कोरबा द्वारा मनाया गया सावन उत्सव*
नमस्ते कोरबा :- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्टेप डांस एकेडमी योगा एंड फिटनेस क्लब द्वारा रविवार को होटल फोर सीजन में सावन उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें पचास से अधिक संख्या में महिलाएं शामिल हुई और कार्यक्रम का आनंद उठाया।
सभी सुंदरियों का स्वागत बिल्कुल नए तरीके से तिलक लगाकर और सनग्लासेस पहनाकर किया गया। मनोरंजक खेल खिलाए गए एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नृत्य, कविता आदि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। समय से आने वाले महिलाओं में से पंक्चुअलिटी क्वीन प्रेमलता बनी। कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाली महिलाओं में से परफॉर्मेंस क्वीन सुमन बनी और सरप्राइज खेल के माध्यम से सावन क्वीन रोली बनी।खेल में स्माइली, मीनू, पूजा, किरण, निक्की, भावना विजेता रही। सभी महिलाओं को आकर्षक उपहार दिए गए।
संस्था की संचालिका श्रीमती पुष्पा कहरा और आयोजक श्रीमती राखी मंडल द्वारा कार्यक्रम को सही रूपरेखा प्रदान कर सफल आयोजन किया गया।