सासाराम से कोरबा आ रही बस हादसे का शिकार,20 से अधिक लोग घायल
नमस्ते कोरबा :- प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक बिहार के सासाराम से कोरबा आ रही गुप्ता बस सर्विस की स्लीपर यात्री बस सीजी 15 डीएम 5271 हादसे का शिकार हो गई। बांगो थानांतगर्त केंदई हसदेव पुल के ऊपर से गुजरने के दौरान यह बस खड़ी ट्रक में जा घुसी।
रात करीब दो बजे हुए हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। डायल 112 और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।