सड़क दुर्घटना में घायल हुए पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा
नमस्ते कोरबा: पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा हुए हादसे का शिकार,कटघोरा बायपास मार्ग के लखनपुर की है घटना
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे पूर्व विधायक.सड़क पर बैठी मवेशी को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ जा घुसी कार.पूर्व विधायक अपनी गाड़ी में बैठकर कोरबा से कटघोरा के रास्ते पाली घर की ओर जा रहे थे.घटना में विधायक को आयी चोंटे